लक्ष्‍मण चक्रवर्ती, टीकमगढ़


काँकरोली अंक, अप्रेल-जून, अगस्‍त 1996

शुभ लग्‍न सावधान

1. 
घनाक्षरी छंद 

Seeable singable seemingly suitable

Nighable notable noble suitable

longable songable imposing audible

Meritable varietable held recently

Saint and sage peerage look marry-age

Congratulate merriment being mingly

My dear, make haste lose no opportunity

Let us enjoy scene royal and kingly.

2.

कवित्त  

You are abode of peace ease lovely admire

You are the gifted-boon to fulfil all desire

You are the great object for pious meditation

You are the trust of world greatly worth devotion.

3.

सोरठा 

Be graciously pleased merciful Almighty

Let they blessings- wreathed upon the merry couple.

--00-- 

नाथद्वारा अंक, अगस्‍त 1996


पहली बार कहा था तुमने
(1 अगस्‍त को बाल गंगाधर तिलक कीपुण्‍य तिथि पर)

पहली बार कहा था तुमने, हर जजीर तोड़नी होगी.
सारी धरा हमारी होगी, सारा गगन हमारा होगा.

वह भी कैसी साँस कि जिसका खुद पर भी अधिकार नहीं.
वह कैसी डाल कि जिस पर झोंके नहीं बयार नहीं है.

पहली बार कहा था तुमने अब न ख़ि‍ज़ाँका हुक्‍म चलेगा.
अब बहार हँसकर आयेगी सारा चमन हमारा होगा.

उदयाचल की नई भोर पर सारी उमर रहे अँधियारी.
कैसे सह सकता है कोई अपने ही आँगन में गाली.

पहली बार कहा था तुमने, अपने इस मधुबन के अन्‍दर.
सारे हुक्‍म हमारे होंगे, सारा चलन हमारा होगा.

मौत हो पतझड़ लेकिन, यश की कली नहीं झारती है. 
देह भले मर जाए पर उसकी आवाज़ नहीं मरती है.

पहली बार कहा था तुमने, भले कफ़न ले आओ लेकिन,
लाख जन्‍म शरमा जायेंगे, ऐसा मरण हमारा होगा.
--00-- 

01.10.2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें